जगदीशपुर संबाददाता-
अमेठी ! इस सप्ताह जहाँ विधान परिषद सदस्य ( MLC) चुनाव की सरगर्मी तेज रही वही आज यहाँ प्रशासन की चुस्ती फुर्ती से जगदीश पुर बलॉक सभागार में शांतिपूर्ण
माहौल में मतदाता अपना मतदान करते नजर आये।जगदीशपुर में अपरान्ह 2 बजे तक 136 में 116 मत डाले जा चुके थे वही शुकुल बाजार में 104 में 104 वोट पड़े!