– मोजीम खान- संवादसूत्र
अभी पूरी तरह से सर्दी का मौसम ख़त्म भी नहीं हुआ है और यहाँ पानी की समस्या अभी से उतपन्न होना शुरू हो गयी है यह समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है मामला विकास खण्ड सिंहपुर की ग्राम शेखनगांव, जियापुर, वतिया, राजा फत्तेहपुर आदि गांवो का है यहाँ अभी से ही पीने के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। अब घरो मे लगे हैण्डपम्प पानी देने में असफल साबित हो रहे है तो वही गांवो में लगे इण्डिया मार्का हैण्डपम्प भी खराब पडे हुए है।