मेरठ. वैलेनटाईन-डे पर युवती से छेडख़ानी करना एक आशिक को बहुत भारी पड़ गया। युवती ने भीड़ की मदद से उसे धर दबोचा। पहले उसकी जमकर धुनाई की और फिर उसका मुंह काला कर दिया। युवती ने तो अपना काम कर दिया अब बारी भीड़ की थी। भीड़ ने भी उसे पहले ‘थप्पड़ों की बरसात’ के रूप में वैलेनटाईन गिफ्ट दिया और फिर पुलिस को सौंप दिया।
मामला उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र का है। आरोप है कि युवक-युवती को काफी दिन से परेशान कर रहा था और वैलेनटाईन-डे पर भी परेशान कर रहा था। जिससे परेशान होकर आज लड़की ने आशिक को चौराहे पर बुलाया। लड़की ने अपने भाई के साथ मिलकर आशिक मजनू को पहले तो थप्पड़ो से जमकर पिटाई की और फिर लड़की ने उसका मुंह काला कर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
