काबुल: अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में विदेशी वाणिज्य दूतावास के इमारतों के समीप आज विस्फोट हुआ जहां भारत, पाकिस्तान और ईरान के दूतावास स्थित हैं। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताउल्ला खुगयानी ने कहा कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि विस्फोट में किसे निशाना बनाया गया यह अभी पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि रविवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया था जिसके बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई में सभी आतंकवादी मारे गए थे।
