भोपाल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के गांव टेमुरनी में दोपहर दो बजे उस समय पूरे गांव में मातम छा गया जब एक ही परिवार की से तीन अर्थियां उठी। जैसे ही गांव में पति-पत्नी और बेटे की लाश एक साथ पहुंची, तो पूरा गांव फूट-फूट कर रो पड़ा।
दरअसल, रविवार शाम को होशंगाबाद के पास टेमुरनी निवासी रवि कुमार गीद, उसकी पत्नी ममता, रवि का साला प्रवीण और पांच साल का बेटे दीक्षांत की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। एक ही परिवार में अचानक हुई मौत के सदमे के चलते गांव में किसी के घर भी चूल्हा नहीं जला और तीनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया।
एक्सीडेंट इतना भयावह था कि चारों की कार में ही दबकर मौत हो गई थी। कार में से उनका शव निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग करना पड़ा था। घटना स्थल से बुधनी थाने तक उनका शव कार के मलबे सहित ले जाया गया।
