लखनऊः बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण राज्य में बेचैनी और विवशता का माहौल है। मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनसेवा और जनकल्याण के साथ अपराध-नियंत्रण और अच्छी कानून-व्यवस्था कभी भी इस सरकार की प्राथमिकताओं की फेहरिस्त में शामिल नहीं रही है। इसका नतीजा है कि जनविरोधी कार्यकलापों से पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और मंत्री नुमाईशी तौर पर साइकिल चलाने, परिवार को प्रोमोट करने और फैमिली शो, ’’सैफई महोत्सव’’ में इस कदर व्यस्त रहते हैं कि उन्हे नए पुलिस प्रमुख को भी सही समय पर नियुक्त करने की भी फुर्सत नहीं मिली।
