नई दिल्ली: पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने के लिए अल्टीमेटम दिया है। भारत ने पाकिस्तान को 3 दिन (72 घंटे) का समय दिया है कि वह आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद पर कार्रवाई करे।
पठानकोट आतंकी हमले में पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर दिए गए इस अल्टीमेटम के बाद यह संभावना भी है कि सरकार 14-15 जनवरी को होने वाले विदेश सचिव स्तर की वार्ता को स्थगित कर सकती है। यानी 15 जनवरी को होने वाली वार्ता पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। 15 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव स्तर की वार्ता होनी है। भारत अब इस हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताया जा रहा है।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट स्थित वायु सेना स्टेशन में घुसे आतंकवादियों को निकालने के अभियान और अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की घटनाओं पर आज एक उच्च स्तरीय बैठक की। समझा जाता है कि उनकी अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने पठानकोट में जारी आपरेशन और कल अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी।
