लंबे समय बाद स्नातक पास युवाओं को रेलवे गैर तकनीकी पदों में भर्ती के लिए मौका देने जा रहा है। देश के 21 भर्ती बोर्ड जल्द ही हजारों पदों पर नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। खास बात ये कि इन सभी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन ही करना होगा।
रेलवे के गैर तकनीकी पदों पर पिछले कुछ माह से कर्मचारियों की खासी कमी है। इसका असर रेल संचालन पर भी पड़ने लगा है। इसी वजह से अब रेलवे ने नॉन तकनीकी श्रेणी के सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम), गुड्स गार्ड, वाणिज्यिक प्रशिक्षु, पूछताछ सह आरक्षण लिपिक, यातायात प्रशिक्षु, यातायात सहायक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकण, कनिष्ठ लिपिक सहायक सह टंकण आदि के 18252 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
यह पहला मौका है कि जब रेलवे हजारों की संख्या में निकाली गई नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन मांग रहा है। ये आवेदन इलाहाबाद, अहमदाबाद, अजमेर, बंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और कश्मीर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी एवं त्रिवेंद्रम स्थित रेल भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के लिए हैं। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2016 निर्धारित की गई है।