मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में कार्यरत सभी तदर्थ ‘अंशकालिक मानदेय’ प्रशिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें स्थायी नियुक्ति देने की घोषणा की।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही क्रोएशियाई दल के फुटबॉल सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश ने खेल विभाग के उच्चाधिकारियों से इस बावत आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए ।
उन्होंने स्पोर्ट्स कॉलेज प्रबंधन द्वारा लखनऊ से बैडमिंटन और तैराकी को सैफई में शिफ्ट किए जाने पर नाराजगी जताते हुए आश्वासन दिया कि ऐसा नहीं होगा। साथ ही साइकिल स्टंटिंग को खेल का दर्जा देने की घोषणा की। कार्यक्रम के समापन के बाद गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के तदर्थ प्रशिक्षकों ने मुख्यमंत्री के सामने अपने नियमितीकरण की मांग रखी। इससे पहले सीएम कुछ बोलते, खेल राज्य मंत्री रामकरन आर्य ने भी प्रशिक्षकों का पक्ष लिया। सबकी बात सुनने के बाद सीएम ने खेल विभाग के उच्चाधिकारियों को बुलाया और प्रदेश में कार्यरत सभी तदर्थ प्रशिक्षकों को स्थायी करने के लिए आवश्यक कार्यवाही का आदेश दिया।
