दिल्ली विधानसभा ने विधायकों के वेतन और भत्तों को बढ़ाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। विपक्ष के विरोध और वॉकआउट के बीच सदन ने विधायकों के वेतन और भत्ते बढ़ाने के विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी। इसके बाद दिल्ली के विधायकों का हर माह सभी वेतन भत्तेे मिलाकर 2 लाख 35 हजार रूपए हो जाएगा।
विधायकों का मूल वेतन 12 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही का भत्ता एक हजार रुपए से बढ़ाकर दो हजार रुपए हो जाएगा। विधायकों की हर वर्ष वेतन वृद्धि पांच हजार रुपए होगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे व्यावहारिक निर्णय बताते हुए कहा कि इससे विधायकों के लिए काम करने लायक स्थिति बनेगी। यात्रा भत्ता छह हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए और विधानसभा क्षेत्र में दफ्तर आदि के किराए के रूप में 25 हजार रुपए मिलेंगे।