यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट मीटिंग में एक बड़ी सौगात दी। अब सूबे में 35 हजार सिपाहियों की भर्ती बिना लिखित परीक्षा के होगी। उन्होंने आज कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
ये भर्तियां मार्कशीट के आधार पर होंगी और अभ्यर्थियों को सिर्फ फिजिकल टेस्ट पास करना होगा।
वहीं कैबिनेट मीटिंग में पीएसी कर्मचारियों के लिए टैक्सरहित कैंटीन को भी मंजूरी दी गई।
इसके अलावा यूपी में 100 नए जीआईसी खुलेंगे, गोरखपुर में कुश्ती हॉल और एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का भी निर्माण भी होगा।