बहराइच जिले के नवाबगंज थाना इलाके के बेलभरिया गांव में क्रूर हत्यारों ने बेहद दुस्साहसिक वारदात अंजाम दे डाला। गांव के ही रहने वाले दिनेश कुमार की पत्नी गिन्नी देवी (19) की हत्या करने के बाद हत्यारों ने उनके घर से करीब 500 मीटर दूर डंडेबाज महाउत के खाली पड़े मकान के अंदर शव रखकर मुख्य दरवाजे पर दीवार चुनवा दी।
बताया जाता है की गिन्नी सोमवार दोपहर लकड़ी बीनने निकली थी और तभी से वो लापता हो गई थी।शुक्रवार दोपहर दुर्गंध फैलने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पीके सिंह ने ईंटों से चुना गया दरवाजा तोड़वाया तो अंदर गिन्नी देवी का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। हाथ पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी। थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला की हत्या करने के बाद मकान के मुख्य दरवाजे पर ईंट से चुनायी करवाई गई है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
तीन माह पहले हुई थी शादी
गिन्नी का मायका ससुराल से दो किलोमीटर की दूरी पर नदईडीह गांव में है। तीन माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। परिवार हंसी-खुशी चल रहा था। ऐसे में हत्या क्यों की गई और किसने की, ये किसी की समझ में नहीं आ रहा।
बेहद इत्मीनान से वारदात अंजाम देन%
