सुलतानपुर से दिलीप मिश्र ‘‘कुंदन’’की रिपोर्ट- जिले के सभी राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने संवर्ग विभाजन के सरकार के फैसले के खिलाफ मोर्चा खेाल दिया हैं। सोमवार के उक्त शासनादेश की जगह -जगह प्रतियां जलाई गई । राजकीय शिक्षा संघ ने इस कालाकानून बताया ।आगाह किया की यदि सरकार ने फैसला शीघ्र नहीं बदला तो सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य ठप कर दिया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा विभाग के संवर्ग विभाजन के सरकारी फैसले का राजकीय शिक्षकों ने जोरदार विरोध का दिया हैं। राजकीय शिक्षा संघ संयुक्त मोर्चा के बैनर के तले शहर के जीआइसी केशकुमारी जीजीआइसी समेत कादीपुर,महराजगंज, पीढ़ी, पिपरी, केनौरा समेत विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों ने उक्त शासनादेश की प्रतियां जलाकर प्रतीकात्मक विरोध किया। संयोजक मण्डल के सदस्य डा ़राजकरन, एकेसिहं, वीरेेंद्र यादव ,शैलेष सिंह, शैलेद्र चतुर्वेदी , आदि ने सरकार का आगाह किया कि यह कालाकानून हैं। प्राकृतिक न्याय के विरूद्ध हैं। संवर्ग विभाजन के तमाम विसंगतियां उत्पन्न हो रही है। जो शिक्षक स्वाभिमान के खिलाफ हैं। यदि शीघ्र फैसला नहीं बदला तो सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद हो जाएगा । केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज में शैलेद्र चतुर्वेदी व अनिल सिंह के संयोजन में विरोध जताया गया , जिसमें पूनम प्रियदर्शी , दीपा श्रीवास्तव , देववंती , गीता , रीना , सीमा , सुषमा , गायत्री , जया वा सुशीला , आदि ने आपने विचार व्यक्त किया । कादीपुर के, जीजीआइसी में प्राचार्य डा ़ प्रतिभा श्रीवास्तव , चारूल ,शशिबला , सुमन , सुनीता , मनु , श्वेता , शगुफ्ता , आदि ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। प्राचार्य डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक व प्रशासनिक के बीच संवर्ग विभाजन कर सरकार ने जो फैसला किया व शिक्षकों के लिये न्याय संगत नही है इसका हम सब पुरजोर विरोध करेंगे।