विनोद उपाध्याय
कादीपुर, सुलतानपुर । स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत की साठ गाठ से भू माफियों ने नगर क्षेत्र स्थित की वेशकीमती गुडि़या तालाब की जमीन को अवैध ढ़ग से कब्जा करने का पूरा रोड मैप तैयार कर लिया हैं। जब कि उच्चतम न्यायलय का निर्देश है कि तालाब पर से कब्जा हटाकर उसे सुरक्षित रखा जाये । ऐसे में न्यायलय के आदेश को भी दर किनार कर कादीपुर नगर क्षेत्र बलिया सुलतानपुर -राजमार्ग गुडि़या तालाब जो कि 18 बिस्सा है को भू माफिया अपने कब्जे में लेना चाहते है। इनकी मद्दत यहां का स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत अधिकारी भी कर रहे है। खास बात यह कि नगर पंचायत द्वारा उक्त तालाब का सुन्दरीकरण कराया जा रहा था । ज्ञात है कि 18बिस्वा तालाब को मात्र 5 विस्वे में सुन्दरीकरण के नाम पर परिवार्तित किया जा रहा था। जिससे शेष जमीन पर आसानी से भू माफिया अपना कब्जा जमा ले । तालाब के वास्तिव स्वरूप को बिगड़ दिया गया । इसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की किन्तु सुनवायी न हो सकी उधर निर्माण चलता रहा ।उसी दौरान सपा के जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह ने जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की तथा उस मसले को जोर शोर से उठाया तब जाकर चल रहा निर्माण का काम रोका गया । फिलहाल इस समय निर्माण का कार्य तो बन्द है, पर तालाब के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया गया हैं । अब देखना यह कि तालाब अपने मूल स्वरूप में रहता है कि भू माफिया अपनी मकसद में कामयाब होते हैं।
