महागठबंधन से सपा के अलग होने के बाद इसका सबसे ज्यादा नुकसान लालू की आरजेडी को होने के आसार हैं। आरजेडी का परंपरागत वोट बैंक यादव है। सपा का भी वोट बैंक यादव है। ऐसे में नए मोर्चे के साथ समाजवादी पार्टी बिहार चुनाव में उतरती है, तो इसका खामियाजा आरजेडी को भुगतना पड़ सकता है। अभी तक माना जा रहा था कि सपा के साथ आने से लालू यादव को बल मिला है। एक दशक से सत्ता से दूर हो चुकी आरजेडी महागठबंधन की नैया के सहारे चुनावी वैतरणी को पार करना चाह रही थी, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर गठ्बन्धन टूट गया मुलायम अब अकेले बिहार में चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं !
