लखनऊ: यूपी एसटीएफ की टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंतरप्रांतीय शार्प शूटर और 50 हजार के इनामी अपराधी सुमित सिंह ऊर्फ मोनू चवन्नी को उसके एक साथी के साथ लखनऊ के कुकरैल इलाके के बंधे से गिरफ्तार किया है। एटसीएफ ने सुमित के पास से 32 बोर की एक पिस्टल, 9 एमएम की एक कारबाइन, 5 कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा और पांच सिम कार्ड सहित दो मोबाइल बरामद किए हैं।
सुमित सिंह के खिलाफ यूपी और बिहार में हत्या, लूट और रंगदारी के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। सुमित मूल रूप से मऊ जिले के नरई इमलिया इलाके का निवासी है और उसका साथी चंद्रिका साहनी ऊर्फ पप्पू गोरखपुर के सुरहिया का रहने वाला है।
बता दें किकक, सुमित सिंह ने पिछले साल 31 अगस्त को बलिया के उभाव थाना क्षेत्र में एक राजनीतिक व्यक्ति परसुराम मिश्र और उसके बेटे की हत्या कर दी थी। जिसके बाद वह फरार हो गया और उस पर 50 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया गया था।
