शहीद स्मारक, परिवर्तन चौक, डीएम आवास व हजरतगंज चौराहे पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन सिविल कोर्ट व दुकानें बंद करायीं विरोध करने वालों को मारा-पीटा प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को सुनायी खरी-खोटी एसएसपी के हटाये जाने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
लखनऊ । राजधानी के पीजीआई इलाके में बुधवार शाम युवा अधिवक्ता निखिलेन्द्र कुमार (35) की हत्या से नाराज वकीलों ने बृहस्पतिवार को शहर भर में जमकर उत्पात मचाया। नाराज वकीलों ने प्रात: सिविल कोर्ट बन्द कराया और सैकड़ों की संख्या में सड़क पर निकल आये। दुकानें बन्द कराने के साथ ही शहीद स्मारक, परिवर्तन चौक, डीएम आवास व हजरतगंज चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया तथा विरोध करने वालों को मारा- पीटा। हजरतगंज चौराहे पर शव रखकर घण्टों प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को खूब खरी- खोटी सुनायी और एसएसपी यशस्वी यादव के हटाने की मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है। मालूम हो कि पीजीआई थानान्तर्गत वृन्दावन कालोनी के सेक्टर-पांच निवासी अधिवक्ता निखिलेन्द्र कुमार बुधवार शाम कोर्ट से घर लौट रहे थे तभी घर के पास घात लगाये बैठे दो लोगों ने निखिलेन्द्र पर बमों से हमला कर हत्या कर दी। घटना के विरोध में देर रात वकीलों ने ट्रामा सेण्टर के बाहर सड़क जामकर प्रदर्शन किया। रात में ही अधिवक्ता निखिलेन्द्र कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच उनका शव अन्तिम-संस्कार के लिए वृन्दावन कालोनी स्थित घर लाया गया। बृहस्पतिवार प्रात: होते ही आक्रोशित वकील एसएसपी को हटाये जाने की मांग कर रहे थे !