दिल्ली। दिल्ली पुलिस का दावा है आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह फरार हो गए हैं। जरनैल सिंह एमसीडी कर्मचारियों से मारपीट मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। गौरतलब है कि दिल्ली में तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के एमएलए जरनैल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एमसीडी के जेई को अतिक्रमण हटाने से रोका था। एमसीडी के जूनियर इंजीनियर अतहर मुस्तफा अपने स्टाफ के साथ कृष्णा पार्क में डिमॉलिशन करने आए थे। वहां के लोगों ने इसका विरोध किया। लोकल एमएलए जरनैल सिंह को भी लोगों ने वहां बुला लिया।