हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक काजोल ने फिल्मों में काम करने की इच्छा रखने वाले नए कलाकारों के लिए एक सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि जो भी इंसान एक सफल अभिनेता या अभिनेत्री बनने का सपना देखता है, उसे हमेशा ओरिजिनल रहना चाहिए। बेहतर होगा कि वह किसी की नकल न करें। उसे खुद में अपनी एक अलग स्टाइल बनानी चाहिए। यही एक सफल कलाकार की निशानी है।
कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 शुरू हो चुका है लेकिन फिर भी सभी कलाकार अपने घर में ही रह कर अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत कर रहे हैं। अभिनेत्री काजोल ने भी अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया पर एक सवाल जवाब सत्र का आयोजन किया जिसमें उनके प्रशंसकों ने उनसे कई सवाल किए।
उन सवालों में से एक सवाल यह भी था के आने वाले कलाकारों के लिए वह क्या सलाह देना चाहेंगी? इसके जवाब में ही काजोल ने कहा कि हर कलाकार को ओरिजिनल रहना चाहिए। अभिनेत्री काजोल का भी फिल्म इंडस्ट्री में सफल होने का मंत्र उनकी अनोखी प्रतिभा ही रहा है। पर्दे पर अभिनय करने का उनका एक अलग स्टाइल है जिसको हजारों लोग कॉपी करने की कोशिश करते हैं।
कई स्टैंड अप कॉमेडियन और मिमिक्री कलाकारों की दुकान तो कुछ ऐसे अनोखे कलाकारों की मिमिक्री करके ही चलती है। सोशल मीडिया पर इस सवाल जवाब सत्र में काजोल से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को एक शब्द में परिभाषित करने के लिए कहा गया तो उन्होंने वह शब्द अपनी भावनाओं के साथ सिर्फ ‘दुखद’ बताया। फिर सवाल और जवाब का सिलसिला आगे ऐसे ही चलता रहा।
खूबसूरत अभिनेत्री काजोल को पर्दे पर अंतिम बार इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ में उनके वास्तविक पति अजय देवगन के साथ सावित्रीबाई मालुसरे के किरदार में देखा गया है। अब वह रेणुका शहाणे के निर्देशन में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म ‘त्रिभंगा’ के साथ अपने डिजिटल करियर की भी शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म के फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।