देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1823 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,610 हो गई है, जिसमें 24,162 सक्रिय हैं, 8373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1075 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश का महाराष्ट्र राज्य है। मुंबई के धारावी में आज 25 नए मामले सामने आए। धारावी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 369 हो गई है, जिनमें 18 मौतें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 11 और लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है, जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है।
सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा सामाजिक दूरी का पालन करें और नियमित तौर पर हाथ धोएं।