ज़फ़र खान ग्रुप एन्ड ऑलइंडिया माइनारिटीज फोरम के लोग गरीबों के सहायतार्थ बाँट रहे है राशन
Jan Jagran Media Manch
27th April 2020
डिस्ट्रिक्ट न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़, लखनऊ
102 Views
लखनऊ ! ज़फ़र खान ग्रुप एन्ड ऑलइंडिया माइनारिटीज फोरम के सँयुक्त तत्वाधान में कोविड 19, कोरोना वाइरस के मददेनजर लाकडाउन अवधि में कारण बेसहारा गरीब मजदूर, रिक्शा चालक, पल्लेदार एवं गरीब ब्रद्धजनों के सहायतार्थ कच्चा राशन खादय सामग्री उपलब्ध कराने हेतु एक केंद्र का संचालन तैयबा अपार्टमेंट निकट स्वायल अपार्टमेंट पन्त नगर खुर्रमनगर लखनऊ में किया गया है।
ऑलइंडिया माइनारिटीज फोरम के राष्ट्रीय महासचिव सुहैल ज़फ़र खान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आस-पास के क्षेत्र में बसने वाले गारीब कमज़ोर व बेसहारा व्यक्तियो को प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से प्रात: 9 बजे तक कच्चे राशन खादय सामग्री का निशुल्क वितरण तैयबा अपार्टमेंट के इस केंद्र से किया जाएगा। लाभार्थियों को राशन कार्ड या कोई पहचान पत्र भी लाने की आवश्यकता नही हैं। श्री खान ने क्षेत्रीय गरीबों से इस केंद्र से लाभ उठाने की अपील की है उन्होंने बताया कि मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा भी इस कार्य में सहयोग किया जा रहा है।