पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में शनिवार को 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 946 हो गई हैं। वहीं, अब तक यूपी में कोरोना वायरस से 14 लोगों ने जान गंवाई है
फिरोजाबाद में शुक्रवार रात को एक साथ 11 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इन संक्रमितों में एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है, जो कोरोना को लेकर जिला मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम में लिपिक है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में चिकित्साकर्मियों पर हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इस घटना को बेहद ही शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय टीम पर हमला करने वाले कायरों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हेमा ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में मुरादाबाद की घटना का जिक्र करते सांसद ने कहा कि लॉकडाउन 2 के बाद भी कुछ लोग ऐसी शर्मनाक हरकतें कर रहे हैं। मुरादाबाद में कुछ लोगों ने एंबुलेंस पर हमला कर दिया। चिकित्साकर्मियों पर पत्थर बरसाए। शर्म कीजिए…, थोड़ी इंसानियत जिंदा रखिए।