कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हो रही हैं. इटली में अब तक मरने वालों की संख्या 5500 के करीब पहुंच गई है.
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं रहा है. संक्रमण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं इस महामारी से निपटने के लिए दुनिया भर के 50 देशों की सरकार ने एक अरब से ज्यादा लोगों को घर में रहने के लिए कहा है.
फ्रांस, इटली और अर्जेंटीना जैसे कुछ देशों ने इस महामारी से निपटने के लिए अपने यहां लॉकडाउन कर रखा है. जबकि ईरान और ब्रिटेन ने इस वायरस के फैलने से रोकने के लिए लोगों से घर में रहने की सिफारिश की है.
कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हो रही हैं. इटली में अब तक मरने वालों की संख्या 5500 के करीब पहुंच गई है. वहीं चीन के वुहान से फैले इस वायरस से वहां फिलहाल हजारों मौतें होने के बाद मामला स्थिर है. वहीं, ब्राजील में अब तक 1178 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 18 लोग की मौत हो चुकी है.
दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 13000 के पार
कोरोना वायरस से पीड़ित ईरान में मरने वालों की संख्या 1500 पार कर गई है. अफ्रीका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1000 पार कर गई है. शनिवार को नाइजीरिया ने अपने देश में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 1 महीने के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है. रवांडा ने सभी गैर जरूरी मूवमेंट को दो सप्ताह के लिए बैन कर दिया है