महोबा.! महोबा की चरखारी उपचुनाव सीट से सपा प्रत्याशी उर्मिला राजपूत के 40 हजार से ज्यादा वोेटों से जीतने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । उर्मिला राजपूत को 82 हजार 159 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के अखिल गंगाचरण राजपूत की झोली में 40 हजार 862 वोट आए। कांग्रेस के रामजीवन यादव 36 हजार 513 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। वहीं 2 हजार 839 वोट नोटा पर पड़े। उनके पति कप्तान सिंह जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
उर्मिला राजपूत हत्या के आरोप में जेल गए चरखारी से सपा विधायक रहे कप्तान सिंह राजपूत की पत्नी हैं। उनके जेल जाने के बाद सपा ने उनके परिवार पर भरोसा दिखाया और उनकी पत्नी को टिकट दे दिया। उर्मिला राजपूत ने सपा प्रत्याशी के तौर पर पहली बार राजनीति में कदम रखा और भारी मतों से जीत हासिल की है।
बताते चलें कि चरखारी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सिर्फ 49.84 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि यहां 3 लाख 35 हजार 323 मतदाता हैं। इस सीट पर तीसरी बार चुनाव हो रहा है। साल 2012 में उमा भारती ने यह सीट छोड़ दी थी। दोबारा हुए चुनाव में सपा के कप्तान सिंह राजपूत को विधायक चुना गया था। कुछ दिन पहले हत्या के आरोप में उन्हें उम्र कैद हो गई। इस वजह से यहां तीसरी बार चुनाव कराने पड़े।