कानपुर के गुजैनी इलाके में रविवार को तिरंगा यात्रा पहले निकालने को लेकर दो गुटों में मारपीट और पथराव हो गया इसी बीच भीड़ में किसी ने पटाखे फोड़ दिए जिससे भगदड़ मच गई। सूचना कंट्रोल रूम पर मिलते ही गोविंद नगर थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने मौके से एक नाबालिग और पांच बाइक बरामद की।
गणतंत्र दिवस पर गुजैनी ए ब्लॉक से इलाकाई लोगों ने झंडारोहण किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा ( वाहन रैली) निकलनी थी। जैसे ही लोग गाड़ी से आगे बढ़े। तभी बर्रा से आ रही वाहन रैली सामने आ गई। रास्ता घिरने से पहले निकलने को लेकर गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। इसी बीच कुछ लोगों ने सुतली बम और पटाखे फोड़ दिए। लोगों भगदड़ मच गई। मारपीट में कुछ लोगों के सिर भी फटे हैं। घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख यात्रा में शामिल लोग भाग निकले मौके पर पहुँची पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा और पाँच बाइकें बरामद की।
पूछताछ के बाद शाम को पुलिस ने दो और लोगों को उठाया। सीओ गोविंद नगर मनोज गुप्ता ने बताया यात्रा निकलने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट के बीच किसी ने पटाखे जलाए थे। कुछ बाइकें बरामद हुईं हैं, जिनके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं और लोगों की पहचान की जा रही है .