नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को भरोसा है कि दिल्ली में फिर उनकी पार्टी सरकार बनाएगी। मान ने मीडिया से कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को हार का डर है इसलिए, उन्होंने अपने फोटो हटवा लिए। अब पोस्टर-बैनर पर अमित शाह ज्यादा नजर आ रहे हैं। भगवंत के मुताबिक- दिल्ली में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है। जबकि ‘आप’ के पास उसके काम की ताकत और अरविंद केजरीवाल का चेहरा है। इस बार तो मोदी के फोटो कम और अमित शाह के ज्यादा नजर आ रहे हैं। दरअसल, मोदी को पता चला गया है कि दिल्ली हाथ से गई। इसलिए वे अपनी फोटो निकलवा रहे हैं, ताकि यह हार भी उनके नाम दर्ज न हो जाए। यह पूछे जाने पर की एनआरसी-सीएए जैसे मुद्दे का दिल्ली चुनाव पर क्या असर दिख रहा है इस पर उन्होंने कहा की हम अपनी सरकार और केजरीवाल के काम पर वोट मांग रहे हैं। भाजपा मोदी-शाह के नाम पर बोट मांग रही है दिल्ली की जनता सब जानती है स्कूलों का प्रबंधन बेहतर हुआ है मोहल्ला क्लीनिक देखने दुनिया के लोग आ रहे है, पानी-बिजली का मसला हल हो गया है , सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल रही है ऐसे कई काम हैं, जो हमसे ज्यादा दिल्ली वाले जानते हैं। संसद में वोटिंग के दौरान मैंने सीएए का विरोध किया था। एक शेर भी पढ़ा था, “कौम को कबीलों में मत बांटिए, लंबे सफर को मीलों में मत बांटिए। एक बहता दरिया है मेरा भारत देश, इसको नदियों और झीलों में मत बांटिए।”
उन्होंने कहा की हमने तो पिछली बार भी 67 सीटें जीतने का अनुमान नहीं लगाया था ये तो दिल्ली की जनता का प्यार है इस बार उम्मीद है कि पिछले चुनाव से भी ज्यादा बेहतर नतीजे मिलें।
उन्होंने कहा की हमने तो पिछली बार भी 67 सीटें जीतने का अनुमान नहीं लगाया था ये तो दिल्ली की जनता का प्यार है इस बार उम्मीद है कि पिछले चुनाव से भी ज्यादा बेहतर नतीजे मिलें।