उन्नाव बलात्कार मामले में पीडिता की मां ने रविवार की दुर्घटना को साजिश करार दिया है। रायबरेली सड़क दुर्घटना में पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि यह महज दुर्घटना नहीं थी बल्कि सबका सफाया करने की साजिश थी। उन्होंने कहा कि मामले के सह आरोपी के पुत्र शशि सिंह और गांव के एक अन्य युवक ने हमें धमकी दी थी कि वे हमसे निपट लेंगे। रविवार को उन्नाव बलात्कार पीडिता जिस कार में जा रही थी, उसमें उसके परिवार के लोग और वकील भी सवार थे। कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी। दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पीडिता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गये।
पीड़िता की मां बोलीं, ‘यह सिर्फ दुर्घटना नहीं, सबका सफाया करने की थी साजिश
Jul 29, 2019Jan Jagran Media Manch0Like

Previous Postगोरखपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में भी खुलेंगे मेदांता के अस्पताल Next Postउन्नाव दुष्कर्म पीड़िता सड़क हादसे में घायल, मां-चाची की मौत, अखिलेश ने की सीबीआई जांच की मांग
