कापी जांचने के दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की गणित की कॉपियों में से 500 रुपये के तीन नोट मिले हैं। परीक्षकों को ये नोट पन्नों के बीच में अच्छी तरह से फंसे मिले। नोट नत्थी करने के साथ छात्रों ने गुरुजी से पास करने की गुहार भी लगाई है। परीक्षकों के अनुसार छात्रों ने मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।राजकीय इंटर कॉलेज, निशातगंज में गणित की तीन कॉपियों में नोट मिले। परीक्षकों ने बताया कि जहां नोट फंसाकर रखा, वहां छात्र ने मोबाइल नंबर और नाम भी लिखा था। परीक्षकों ने बताया कि नोट के बदले छात्रों ने पासिंग अंक देने की गुहार लगाई है। किसी ने पारिवारिक कारणों से पढ़ाई न करने का तर्क दिया तो किसी ने स्कूल में शिक्षक न होने का बहाना बनाया। ऐसे छात्रों ने किसी भी प्रश्न का सही उत्तर नहीं दिया है। उधर, मूल्यांकन केंद्र प्रभारी व व्यवस्थापकाें को नोट मिलने की भनक तक नहीं लगी है।
Check Also
किसानो में गुस्सा, सिंधु बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात
कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों व सरकार के …