पाकिस्तान में करीब 60 घंटे बिताने के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत की सरजमीं पर कदम रखा। अभिनंदन को पाकिस्तान ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे भारत को सौंपा। इस दौरान अभिनंदन के चेहरे पर तेज और गंभीरता थी।
भारत की सरजमीं पर कदम रखते ही वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा, “देश लौटना सुखद अनुभव है।” वाघा बॉर्डर पर स्वागत करने पहुंचे एक अधिकारी ने अभिनंदन की पहली प्रतिक्रिया के बारे में बताया। वहीं भारतीय वायुसेना ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी जताई है।
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अभिनंदन को सबसे पहले मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। तीन दिनों तक पाकिस्तान के कब्जे में रहने के कारण वह कुछ तनाव में हैं। विमान से गिरने के कारण उन्हें कुछ चोटें आईं हैं। कपूर ने कहा, हम अभिनंदन की वापसी से बेहद खुश हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कोई और जानकारी नहीं दी।
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया। उसके बाद पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पर आगे बढ़ गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया। इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा था कि वह शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी का …