बिजनौर में नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला खुर्रम सराय में गुरुवार देर शाम दो समुदाय के युवकों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। घटना के पीछे छींटाकशी को लेकर हुआ विवाद कारण बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में फरहान नाम का युवक अपने साथियों के साथ खड़ा हुआ था, जिसका कपिल पक्ष के लोगों ने विरोध किया है। आती जाती महिलाओं पर छींटाकशी करने के आरोप पर इनके बीच कहासुनी और मारपीट हो गई।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग वहां एकजुट हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे। इससे मोहल्ले में अफरातफरी फैल गई। दो समुदायों के युवकों के बीच संघर्ष होने की सूचना पर सीओ और इंस्पेक्टर नगीना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पथराव कर रहे लोगों को दौड़ा लिया। पुलिस मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है।
इस संबंध में कपिल पक्ष की ओर से थाने पर तहरीर दी गई है। सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि छींटाकशी को लेकर घटना हुई है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
चाचा-भतीजी में इश्क, साथ जीने मरने का वादा परिजनों ने शादी की नही दी मंजूरी तो दोनों फांसी पर झूले
उन्नाव के पुरवा में घर से एक किमी दूर बाग में पेड़ से नायलॉन की एक …