गुरूग्राम। जनता दल यूनाईटेड के हरियाणा प्रदेषाध्यक्ष राव कमलबीर सिंह द्वारा जनता दल यूनाईटेड हरियाणा प्रदेष इकाई का विलय देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांगे्रस के साथ कर, पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली गयी ।
राव कमलबीर सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मागदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, हरियाणा प्रदेषाध्यक्ष अशोक तंवर, सीएलपी लीडर किरण चैधरी, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, सांसद दिपेन्द्र हुड्डा द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। राव कमलबीर सिंह के द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेष कांग्रेस कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा गया कि पार्टी के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी, मैं उसे पूरी निष्ठा व क्षमता के साथ निभाउंगा। श्री राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में दक्षिण हरियाणा जिस प्रकार उपेक्षा का शिकार हो रहा है मैं पूरी निष्ठा से दक्षिण हरियाणा के लोगों के हकों की लड़ाई को लडूंगा। इस मौके पर हिसार लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र बिसनोइ, हिसार विधानसभा हल्का अध्यक्ष परमन्यु काजला, एंटी कर्रप्शन फ्रंट प्रदेश सयोजक, हल्का उलकाना प्रधान कुलडि़ खेदड़, शमसेर सिंह मालिक हल्का बरवाला, नरेंद्र फोजि हल्का प्रधान बवानी खेड़ा, राव वीर सिंह टिकली, श्री गजराज सिंह टिकली, श्री सुरेंद्र सिंह टिकली, राहुल यादव टिकली, श्री हंसराज यादव टिकली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा, विजेंद्र सिंह कर्नल हल्का, रतन लाल सैनी सचिव, उपेंद्र कुमार पटेल, पुष्पेंद्र कौशिक हयातपुर, विजय पाल, विनोद कुमार, नरेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, देवेंद्र गुज्जर सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।