राजनीति जो ना कराये वो थोडा ही है बीरभूम जिले में अपनी ही बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस ने रविवार को भाजपा नेता सुप्रभात बात्यबाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया की भाजपा नेता की पत्नी ने लाभपुर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।
आरोप था कि बृहस्पतिवार को बंदूक की नोंक पर कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा नेता की बेटी का अपहरण कर लिया है इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि भाजपा नेता की बेटी को उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला रेलवे स्टेशन इलाके से रविवार को बरामद कर लिया गया। युवती ठीक है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच के बाद अपहरण में युवती के पिता की भूमिका के संकेत मिलने पर भाजपा नेता बात्यबाल और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
अपहरण आखिर क्यों किया गया और इसका मकसद क्या था इस सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना के दो पहलू हैं। एक पारिवारिक विवाद, दूसरा सियासी लाभ उठाना भी मकसद हो सकता है। फिलहाल, तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। भाजपा नेता की बेटी के अपरहण की घटना को शुर्खियों में आते ही बीरभूम जिला भाजपा ने आरोप लगाया था कि अपहरणकर्ता टीएमसी के सदस्य थे तभी घटना से नाराज लोगों ने लाभपुर इलाके में टीएमसी विधायक मनीरुल इस्लाम की कार में तोड़ फोड़ भी कर दी थी क्यों कि दो दिन हो चुके थे और सुराग नहीं मिलने से लोगों में भारी नाराजगी थी। लोगों ने शनिवार शाम को इंदुस गांव में टीएमसी विधायक की कार को घेर लिया था और पथराव करने लगे थे । विधायक ने किसी तरह थाने पहुंच कर जान बचाई थी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था।