लखनऊ! राजधानी लखनऊ के जयनारायण पीजी कॉलेज (केकेसी) के बीए प्रथम वर्ष के छात्र रजब खान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया ।आरोप है कि पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ जवानों पर सोशल मीडिया में रज़ब ने अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत एक छात्रनेता ने पुलिस में की थी र हुसैनगंज पुलिस ने रजब पर देशद्रोह व आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है वहीँ के के सी के प्राचार्य एसडी शर्मा ने आरोपी छात्र को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, रजब ने सोशल मीडिया पर सैनिकों का अपमान करने वाली टिप्पणी के साथ चैटिंग की जब केकेसी के एक छात्रनेता ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई तो रजब ने उसे भी धमकी दे डाली। तब छात्रनेता ने एसएसपी व केकेसी प्राचार्य को उसकी टिप्पणी के स्क्रीन शॉट भेजकर कार्रवाई की मांग की। मामला तृल पकड़ते देख हुसैनगंज के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई। थोड़ी देर बाद कृष्णानगर पुलिस ने रजब को गिरफ्तार करके हुसैनगंज पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने बताया कि रजब का पिता पेंटिंग का काम करता है।