लखनऊ ! यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद व अराजकता किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और मुझे पूरा यकीन है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने जो लड़ाई शुरू की है उसमे सफलता जरूर मिलेगी हम आतंकवाद को जड़ से खत्म करके ही दम लेंगे।
उन्होंने कहा कि देश जब-जब मिलकर किसी समस्या से लड़ा है विजय हासिल हुई है। मुख्यमंत्री योगी ने यह बात राजधानी लखनऊ के राजभवन में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही ।योगी ने कहा कि जब कोई किसान परंपरागत खेती करता है तो वह एक एकड़ से 15 से 25 हजार रुपये तक ही अर्जित करता है पर वहीं किसान अगर शाक, सब्जी और फूलों की खेती से खुद को जोड़ता है तो उसी एक एकड़ जमीन से वह डेढ़ से दो लाख रुपये अर्जित करता है। ऐसे आयोजन किसानों का उत्साह बढ़ाने वाले हैं।