लखनऊ. यूपी के एक डीएम का दिल साथी महिला आईएएस अधिकारी पर आ गया। लेकिन मामला तब बिगड़ गया, जब महिला ने डीएम साहब के इरादों को भांप लिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। बंद कमरे में हुए इस वाकये की चर्चा अब पूरे विभाग में हो रही है। महिला ने नियुक्ति विभाग से डीएम के इस आपत्तिजनक व्यवहार की शिकायत भी कर दी है।
मामला पूर्वांचल के एक बड़े जिले का है। बताया जा रहा है कि यहां तैनात डीएम बंगाल कैडर की महिला आईएएस अफसर पर कुछ इस कदर फिदा हुए कि उन्हें महिला के शादीशुदा होने और अपने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रहा। हाल ही में महिला अफसर को यूपी कैडर में पूर्वांचल के बड़े शहर में नियुक्ति मिली थी।