घूस के केस में गिरफ्तार इनकम टैक्स चीफ कमिश्नर पी के शर्मा राजसी जिंदगी जीता था। सीबीआई की छानबीन में अजमेर, बेंगलुरू, जयपुर एवं जोधपुर में ही उसके 400 करोड़ रुपए के फॉर्म हाउस व बंगले होने का खुलासा हुआ। अजमेर के बंगले के हर कमरे में 7-7 लाख रुपए के बेड लगे हैं।
ट्रैप कार्रवाई के बाद सीबीआई ने चीफ कमिश्नर के ऑफिस व अजमेर स्थित घर, जॉइंट कमिश्नर के दफ्तर तथा बाड़मेर में असिस्टेंट कमिश्नर राकेश कुमार राणा के आफिस की तलाशी ली और केस के संबंध में दस्तावेज जब्त किए। अफसरों की संपत्ति के संबंध में भी कागजात बरामद किए हैं, उनकी छानबीन की जा रही है। आयकर विभाग के पुख्ता सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीमों ने मंगलवार को सीज मुख्य आयकर आयुक्त पीके शर्मा ,जॉइंट कमिश्नर जयसिंह ओर आईटीओ शैलेंद्र भंडारी के चैंबर देर रात खोले गए।
चीफ कमिश्नर का अजमेर में पुष्कर रोड पर बने बंगले में
> 7-7 लाख के बेड अजमेर कोठी के 6 कमरों में
> 50-60 करोड़ रुपए एक बंगले की कीमत
> 18-18 हजार कीमत वाले 20 पंखे लगे हैं
इन चेंबर में सीबीआई की टीमों ने अधिकारियों के कंप्यूटर, लैपटाप, फाइलों आदि की सुबह 4:30 बजे तक तलाशी ली। सीबीआई ने बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में ही देर रात गेस्ट हाउस के दो कमरे जहां मुख्य आयुक्त सप्ताह में चार दिन रहते थे,उसको भी खोला। सीबीआई की टीमें कुछ दस्तावेज, कंप्यूटर व लेप टॉप की डिटेल सहित कुछ जरूरी कागजात सीज कर ले जाना बताया जा रहा है। संभावना बताई जा रही है कि सीबीआई को कुछ ओर महत्वपूर्ण सबूत मिले है। इससे कुछ ओर मामले ओर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की पूरी चैन खुल सकती है।