1. घर, सिगरेट, तंबाकू महंगा, खाने-पीने का सामान, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन महंगा.
2. अपने सेविंग बैंक खाते में अगर आप मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है. अलग-अलग शहरों में 50 रुपये से लेकर 600 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. दूसरी बार चेकबुक लेने पर 75 रुपये और ब्रांच पर जाकर दोबारा पिन लेने पर 50 रुपये लगेंगे.
3. एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से कारें महंगी हो सकती हैं. आम बजट में सरकार ने इसे 12 से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया था. कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी महंगा होगा. बीमा कंपनियों के इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ जाएंगे.
4. गैस कनेक्शन को अगर आधार से लिंक नहीं कराया है तो सब्सिडी वाला सिलेंडर आपको नहीं मिलेगा.
5. IRCTC की वेबसाइट पर एक बार में एक ही रेल टिकट बुक करा सकेंगे. दूसरे टिकट के लिए दोबारा लॉगइन करना होगा. 1 अप्रैल से देश भर में प्लेटफॉर्म टिकट 5 रुपये से बढ़कर 10 रुपये हो जाएगा.