लखनऊ । बौद्घिक संघ बिहार की बैठक आज 30 जून को यूथ होस्टल हाल में फ्रेजर रोड निकट दूरदर्शन में आयोजित होगी जिसमें बौद्धिक संघ के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भाग लेंगे ।
कार्यक्रम में प्रथम सत्र में 10 से 1 बजे तक बाहर से आये पदाधिकारियों से भेंट और विचार विमर्श 3 बजे से 8 बजे तक सम्बोधन और काव्यपाठ 1 जुलाई को 11 बजे से संगठन और उद्देश्यों पर चर्चा और बिहार प्रदेश शाखा का गठन अपरान्ह नगर भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा उक्त जानकारी बौद्धिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सचान होरी ने देते हुए बताया कि बिहार इकाई द्वारा आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों के पिछड़ावर्ग के कवि साहित्यकार भाग लेंगे।