प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से छुट्टी के बाद सवाल खड़ा हो रहा है अब आप में आगे क्या होगा ?
प्रोफेसर आनंद कुमार आप में आंतरिक सुधार की बात कह रहे हैं लेकिन सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक केजरीवाल गुट उनके साथ-साथ योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और अजीत झा को पार्टी से ही बाहर निकालने की तैयारी कर रहा है .
एक तरफ केजरीवाल गुट अपने विरोधियों को बाहर निकालने की तैयार कर रहा है, दूसरी तरफ पार्टी में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण का समर्थन बढ़ता जा रहा है . पंजाब के पटियाला से आप सांसद डॉ धर्मवीर गांधी, बिजवासन से आप विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत और तिमारपुर के आप विधायक पंकज पुष्कर खुलकर योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ खड़े हो चुके हैं .
आप की वरिष्ठ नेता मेधा पाटकर ने भी केजरीवाल गुट का विरोध करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है . आम आदमी पार्टी में मचे इस महाभारत से वो लोग दुखी हैं जिन्होंने राजनीति में बदलाव की उम्मीद से केजरीवाल एंड कंपनी को वोट दिया था, वहीं विपक्षी दावा कर रहे हैं कि आप की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है .