मुंबई। बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन, डैशिंग दीवा और बेहतरीन अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का आज बर्थडे है। 15 मई 1967 को मुंबई में जन्मीं माधुरी का जादू और करिश्मा आज भी बरकरार है। इन दिनों वो अपनी मराठी फ़िल्म ‘बकेट लिस्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा माधुरी अनिल कपूर के साथ ‘टोटल धमाल’ में भी नज़र आने-वाली हैं।
माधुरी के कैरियर, उनकी नाकामियां और फिर उनकी सक्सेस को देखें तो यह कहना गलत न होगा कि माधुरी दीक्षित बनना आसान नहीं है! क्या आप जानते हैं माधुरी के पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित अपनी लाड़ली बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे। माधुरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से की और बाद में उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बीए किया। उससे पहले माधुरी को बचपन से ही डांस का शौक था। जब वह केवल तीन साल की थीं, उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था। जब वो आठ साल की हुईं तब जाकर उन्होंने एक क्लासिकल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वह उनका पहला बड़ा परफॉर्मेंस था। बहरहाल, डांस में माधुरी इतनी निपुण हो गईं कि जब वो टीनएज थीं, उस वक्त वह अपनी बहनों के साथ डांस क्लासेज़ लेती थीं और बच्चों को डांस भी सिखाती थीं। यही डांसिंग आज भी उनकी ताकत है!