बैंक ऑफ बड़ौदा ने 424 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का उद्देश्य सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, टेरेटरी मैनेजर, ग्रुप हेड जैसे कई पदों के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की नियुक्तियां करना है। हालांकि उम्मीदवार इनमें से किसी एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ोदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नैश्नल बैंक के बाद यह इस क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसकी बैंकिंग सेवाओं में बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाओं से लेकर कंपनीयों और फुटकर ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना है। बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गाइकवाड़ तृतीय ने इस बैंक की स्थापना 20 जुलाई को गुजरात के देशी राज्य बड़ौदा में की गयी थी।
कुल पद: 424 पद
पदों का विवरण
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर (375), टेरेटरी हेड (37), ग्रुप हेड (6), ऑपरेशन्स हेड (1), ऑपरेशन्स मैनेजर- वेल्थ (1), सर्विस एंड कंट्रोल मैनेजर (1), प्रोडक्ट मैनेजर- इंवेस्टमेंट (1), कॉमप्लीएंस मैनेजर(वेल्थ) (1), एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट्स मैनेजर (1)
शैक्षणिक योग्यता : पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है (अधिक जानकारी के लिए आवेदन विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें)
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क के रुप में निर्धारित किया गया है
उम्र सीमा : पदों के अनुसार उम्र सीमा अलग-अलग है (अधिक जानकारी के लिए आवेदन विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें)
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख : 06-05-2018
चयन प्रक्रिया : सफल उम्मीदवारों का चयन लिखित एप्टीट्यूड टेस्ट के साथ-साथ पर्सनल इंटरव्यू या ग्रुप डिसक्शन के आधार पर किया जाएगा
आवेदक के लिए जरूरी लिंक्स
आवेदन विज्ञापन देखने के लिए
https://www.bankofbaroda.co.in/writereaddata/Images/pdf/Advertisement-2018-19-Wealth-Management.pdf