बस्तीः उत्तर प्रदेश में बस्ती के मैया क्षेत्र में शनिवार तेंदुए के हमले से 2 व्यक्ति घायल हो गए। बस्ती मंडल के वन संरक्षक के के सिंह ने बताया कि जंगल से भटक कर एक तेंदुआ हरदा ग्राम निवासी राम उजागर के घर में घुस गया और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से रामबदन तिवारी और घनश्याम घायल हो गए।
सिंह ने बताया कि तेंदुआ पकडने के लिए गोंडा, महाराजगंज और लखनऊ से वन विभाग की टीम बुलाई गई है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की तलाश कर रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने से भी कतरा रहे हैं समाचार लिखे जाने तक तेंदुए को पकड़ पाने में वन कर्मी कामयाब नहीं हो पाए हैं ।
