अमेठी जगदीशपुर ! प्रत्येक वर्ष की तरह बच्चियों का मदरसा फातिमतुज्जोहरा जगदीशपुर अमेठी में बड़ा अजीमोशान जलसा यहां आयोजित है,13 अप्रैल 2018 को हो रहे जलसे में रिदाये फजीलत की 28 और रिदाये किरात की 42 बच्चियों को सनद वारिदा से नवाजा जाएगा जिसमें रात भर का जलसा प्रोग्राम किया जाता है प्रोग्राम की शान और इंसानियत के रास्ते पर चलने का तरीका बताने वाली नामी गरामी मोल्लिमात अपने तकरीर नातिया कलाम से जलसे में आई हुई भारी तादाद में औरतों के सामने बयां करती हैं जिसमें 13 अप्रैल 2018 बाद नमाज ए ईशा आलिमा आतिया खानम झांसी आलिमा सुनावल फातमा अमजदी फतेपुर बांदा मकामी खतीबा तिलावते कुरान पाक से इत्तिदा करेंगी मोल्लिमा नूरसबा जोहरी सदारत में सदरुल मोल्लिमा सायरा खातून जोहरी प्रिंसिपल नातखहं स्वालिहा बानों जोहरी शहनूर बानों जोहरी फातमतुस सुगरा सरपरस्ती डा0 नायाब जिन लोगों के पास तक यह मैसेज पहुंच जाता है वह सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मैसेज पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा औरतों की शिरकत फरमाएं मदरसा खिदमत में सरपरस्त मौलाना मोहम्मद अबू बकर नई मी व मदरसा खिदमत गुजार मास्टर मोहम्मद बक्काउद्दीन व दिगर मौल्लिमाओ की मेहनत का असर है कि इतनी बच्चियां खुदा के करम से प्रत्येक वर्ष दीनी और दुनियावी तालीम लेकर फारिग होती हैं आज हिंदुस्तान के कोने कोने में महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है कि महिलाओं को दुनिया में जीने की समझ मिले जिससे उनके साथ कोई भी किसी प्रकार से गुमराह करके उनको गलत बहकावे में ना डाल सके इस जागरुकता अभियान में मदरसा फातिमतुज्जोहरा का योगदान बहुत असरदार हो रहा है
मदरसा फातिमतुज्जोहरा जगदीशपुर अमेठी में जलसा आयोजित
Apr 13, 2018Jan Jagran Media Manch0Like

Previous Postकोल समाज सामूहिक विवाह में सैकड़ों जोड़े बने जीवन साथी Next Postडॉक्टरों पर स्टूडेंट का सिर फोड़ने का लगा आरोप, मुकदमा हुआ तो चले गए हड़ताल पर
