नई दिल्ली.आश्चर्य जनक है की विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI अपनी ऑफिशियल वेबसाइट tv का लाइसेंस रिन्यू नहीं करा पाया है। इसके चलते रविवार सुबह से ही साइट डाउन है। बीसीसीआई ने ये वेबसाइट 2 फरवरी 2006 को रजिस्टर कराई थी और इसका लाइसेंस 2 फरवरी 2019 तक वैलिड था। हालांकि, अपडेशन डेट 3 फरवरी 2018 थी। वेबसाइट का डोमेन नेम जारी करने वाले रजिस्ट्रार (Register.com और Namejet.com) ने नीलामी शुरू कर दी है। अबतक डोमेन को खरीदने के लिए 7 बिड्स (बोली) लग चुकी हैं।
– बता दें कि टीम इंडिया और डोमेस्टिक क्रिकेट से जुड़े मैचों के लिए ज्यादातर लोग bcci.tv के अपडेट्स देखते हैं रविवार को वेबसाइट डाउन होने की वजह से IND Vs. SA मैच के लाइव अपडेट्स पेज पर काफी धीमे अपडेट हुए।
– हालांकि, बीसीसीआई को डोमेन नेम वापस पाने के लिए फिर से ओनरशिप खरीदनी पड़ेगी।
दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है BCCI
बता दें कि BCCI दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। बोर्ड को ICC से हर साल 405 मिलियन डॉलर्स मिलते हैं। इसके अलावा सितंबर 2017 में स्टार स्पोर्ट्स से IPL मीडिया राइट्स डील में बोर्ड को 2.55 बिलियन डॉलर्स भी मिले थे।