हाल ही में जगदीशपुर में हुई अशफाक अहमद की हत्या के आरोपीराजेश विक्रम सिंह को पीपेरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने धर दबोचा !
ज्ञात हो की हाल ही में विजया बैंक जगदीशपुर शाखा के सामने अशफाक अहमद पर पहले से घाट लगाये बैठे बदमाशों ने अचानक बम व गोलियों की बौछारअशफाक पुत्र अंसार अहमद को मारने के बाद शूटर भागने लगे अशफाक को मौत के घाट उतार दिया था इस दौरान ही असफाक के ड्राइवर ने भाग रहे बाइक सवार दो शूटरों को सफारी से दौड़ाकर टक्कर मार कर गिरा दिया था और जनता की मदद से दो शूटर पकड़े गए थे असफाक की हत्या के बाद जनता में आक्रोश बढ़ता देख प्रशासन ने आनन-फानन जगदीशपुर में भारी पुलिस बल लगा दिया था तथा अन्य आरोपी हत्यारों को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित कर दिया था तथा फरार हुए हत्यारों की जगह-जगह फोटो भी चस्पा करवा डी थी उसका नतीजा यह रहा की जल्द ही पुलिस को कामयाबी मिली शनिवार 3 फरवरी को पीपरपुर थाना क्षेत्र से राजेश विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया !