भारतीय नौसेना का एक निगरानी विमान दक्षिण पश्चिम गोवा के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो अधिकारी लापता हो गए जबकि एक अन्य को बचा लिया गया।नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर गया डोर्नियर नौवहन निगरानी विमान कल रात गोवा तट से 25 नौटिकल मील दक्षिण पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नौसेना ने दुर्घटना की बोर्ड आॅफ इन्क्वायरी के आदेश दिये हैं।
नौसेना ने कहा कि पूर्ण तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है जिसमें नौ जहाज और कुछ विमानों को लगाया गया है।
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने नयी दिल्ली में कहा, ‘‘एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है। दो अन्य अधिकारियों का पता लगाने के लिए तलाशी जारी है जिसमें एक पायलट और एक पर्यवेक्षक शामिल है।’’
शर्मा ने कहा कि बचाकर निकाले गए अधिकारी कमांडर निखिल जोशी गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
नौसेना के बयान में कहा गया है कि गोवा स्थित नौसेना वायु स्टेशन का विमान के साथ रात 10 बज कर दो मिनट पर सम्पर्क टूट गया था।
नौसेना के बयान में कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि इसके तत्काल बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धवन स्थिति का जायजा लेने के लिए गोवा रवाना हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि नौसेना में दुर्घटनाओं की श्रृंखला में यह ताजा मामला है। कुछ महीने पहले आंध्रप्रदेश में विशाखापत्तनम के पास एक टारपीडो पोत डूब गया था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।
अगस्त 2013 में 18 नाविकों की उस समय मौत हो गई थी जब आईएनएस सिंधुरक्षक में आग लग गई थी।