लखनऊ ! लखनऊ विकास प्राधिकरण में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से सैकड़ों फाइलें जल कर ख़ाक हो गयी हैं सूत्रों की मानें तो जली फाइलों में ज्यादातर ऐसी फाइलें थीं जिनकी शीर्ष अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही थी ऐसे में यह आगजनी संदिग्ध हो गयी है यह भी पता चला है कि यहाँ करीब 15 करोड़ रुपए की लागत का फायर सेफ्टी सिस्टम भी लगा था लेकिन जब एलडीए के गार्ड्स ने फायर सेफ्टी सिस्टम का प्रयोग कर आग पर काबू पाने की कोसिस की सिस्टम पूरी तरह से फेल निकला ,उसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब तक सैकड़ों फाइलें खाक हो चुकीं थी फिलहाल इस मामले पर एलडीए के अधिकारियों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है लेकिन मामला संदेहास्पद है फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है आग चौथी मंजिल पर लगी थी !