बुलंदशहर/इलाहबाद/मेरठ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की छुट्टियों से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को राहुल की ‘गुमशुदगी’ से जुड़े शहर में लगे पोस्टर चर्चा का विषय बन गए। जैसे ही इन पोस्टरों के चिपकाए जाने की सूचना पुलिस को मिली, इन्हें तत्काल उतरवाया गया। पोस्टर में लिखा है कि लापता हुए राहुल गांधी की तलाश करने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। बता दें कि छह दिन पहले बीजेपी नेताओं ने शहर कोतवाली में राहुल गांधी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए एक तहरीर दी थी।
राजनीति शुरू
राहुल गांधी से जुड़े ये पोस्टर शहर के प्रमुख चौराहों के अलावा कलेक्ट्रेट के दफ्तरों, रेलवे स्टेशन और डीएवी कॉलेज के बाहर लगाए गए थे। शहर में चिपके इन पोस्टरों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता इन पोस्टरों को बीजेपी द्वारा लगाए जाने की बात कह रहे हैं। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की तलाश के लिए लगाए हैं। बीजेपी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीराज का कहना है कि राहुल गांधी की तलाश देश भर के युवाओं को हैं। युवा जानना चाहते हैं कि आखिर बज़ट सत्र में भी संसद से गायब रहने वाले राहुल गांधी कहां हैं? उन्होंने पार्टी द्वारा पोस्टर लगवाए जाने के आरोपों को खारिज किया।
राहुल गांधी से जुड़े ये पोस्टर शहर के प्रमुख चौराहों के अलावा कलेक्ट्रेट के दफ्तरों, रेलवे स्टेशन और डीएवी कॉलेज के बाहर लगाए गए थे। शहर में चिपके इन पोस्टरों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता इन पोस्टरों को बीजेपी द्वारा लगाए जाने की बात कह रहे हैं। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की तलाश के लिए लगाए हैं। बीजेपी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीराज का कहना है कि राहुल गांधी की तलाश देश भर के युवाओं को हैं। युवा जानना चाहते हैं कि आखिर बज़ट सत्र में भी संसद से गायब रहने वाले राहुल गांधी कहां हैं? उन्होंने पार्टी द्वारा पोस्टर लगवाए जाने के आरोपों को खारिज किया।
राहुल गांधी की कथित ‘गुमशुदगी’ से लेकर इलाहाबाद में बैनर लगाए गए हैं। इस बैनर में राहुल गांधी को तलाशने वाले को मालामाल किए जाने की बात कही गई है। हालांकि, इसमें इनाम की रकम नहीं बताई गई है। बीते बुधवार को यह बैनर भाजपा नेता और कारोबारी अमर वैश्य ‘मुन्ना भइया’ की ओर से लगाया गया।
राहुल गांधी से जुड़ा यह बैनर इलाहाबाद में आनंद भवन के सामने लगाया गया है। इसमें लिखा है कि ‘राहुल को लाओ, मालामाल हो जाओ’। बैनर लगाने वाले मुन्ना भइया का कहना है कि बजट सत्र में शामिल होने की बजाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी छुट्टी मना रहे हैं, जबकि यह उन्हें बजट सत्र में शामिल होना चाहिए। बताते चलें कि इलाहाबाद में राहुल गांधी के खिलाफ सिर्फ विपक्षी पार्टियां ही नहीं, बल्कि कांग्रेसी नेता भी बैनर-पोस्टर लगाते रहे हैं। यहां कई कांग्रेसियों की मांग है कि राहुल गांधी की बजाए प्रियंका गांधी को पार्टी का कमान सौंपी जाए।बीते सोमवार को कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को स्थायी तौर पर छुट्टी देकर प्रियंका गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की मांग की थी। इलाहाबाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नेहरू गांधी परिवार के पैतृक घर आनंद भवन में घुसकर प्रदर्शन किया था।