लखनऊ ! रायबरेली जिले में बछरावां के निकट देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बों के पटरी से उतर जाने से हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में करीब 40 से अधिक लोगों की मौत हो जाने और लगभग १०० से ज्यादा लोंगों के हताहत होने की खबर है ! तीन डिब्बों में से एक डिब्बा स्लीपर श्रेणी का और दो सामान्य कोच डिब्बा बताया जा रहा है । बचाव दल में जुटे पुलिस के जवान व जी आर पी के अलावा क्षेत्रीय लोग घायलों को डिब्बों से बाहर निकलने में खाशी मसक्कत कर रहे हैं । मरने वालों की संख्या अभी और बढ सकती है बचाव कार्य जारी है एक विशेष राहत ट्रेन लखनऊ से बछरावां के लिए रवाना की गयी है, डॉक्टरों की टीम और 20 एंबुलेंस भी दुर्घटना स्थल के लिए भेज दी गयीं है, और घायलों के उपचार करने के लिए लखनऊ के अस्पतालों में बेड आरक्षित किये गएँ है, ! बताया जाता है की देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस का इंजन और तीन बोगियां पटरी से उतर गई। हादसा इतना भयानक था कि बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई। इससे डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में करीब 40 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। मृतकों में 12 यात्रियों की शिनाख्त अब तक हो पाई है।रायबरेली-लखनऊ रेलखंड पर बछरावां स्टेशन के पास हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया। घायल कई मुसाफिरों को लखनऊ ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर डीआरएम और डिवीजनल कमिश्नर समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। राहत कार्य शुरू है।