कानपुर.पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलने होने से नाराज लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। लोग सबूत के तौर पर अपनी हाथों में बोतल में पानी मिला पेट्रोल लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
बर्रा थानाक्षेत्र के सचान चौराहे पर पूर्व सपा संसाद राकेश सचान का सीमा फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। यहां 10 कर्मचारी काम करते हैं। मंगलवार की दोपहर पंपकर्मी पेट्राल भर रहे थे। इसी बीच साकेत नगर निवासी शिवेंद्र कुमार पेट्रोल भराने आए।
उन्होंने बताया, मैंने एक्टिवा में 100 रुपए का पेट्रोल भराकर अभी 10 कदम की दूरी पर ही गए थे। तभी उनकी स्कूटी बंद हो गई। स्कूटी सही कराने के लिए वह गाड़ी की दुकान में गए तो पता चला कि स्कूटी में पेट्रोल में पानी की मिलावट है।
वह तुरंत इसकी शिकायत लेकर पेट्रोल पंप कर्मियों के पास पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मी उनके साथ गाली-गलौज करने लगे।
इसी बीच बर्रा के चेतन गुप्ता, अमर गुप्ता, विनोद, गौरव सोमवानी, गोविंद शुक्ला आदि वहां पहुंच गए और मिलावटी पेट्रोल बेचने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिए।
लोगों ने बताया, बोतल में जब पेट्रोल भरा गया तो पानी नीचे बैठ गया और पेट्रोल ऊपर आ गया।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।